Dataset Viewer
Auto-converted to Parquet
audio
audioduration (s)
0.28
47.6
transcription
stringlengths
6
763
file_name
stringlengths
13
13
उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज में पांच सौ सीटों वाले भव्य स्टेडियम सहित सभी अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी
sample_350001
हसदेव एक्सप्रेस राजधानी रायपुर से प्रदेश के औद्योगिक शहर कोरबा के लिए हसदेव एक्सप्रेस के नाम से एक नई यात्री ट्रेन को मंजूरी मिल गई है
sample_350002
मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के प्रस्ताव पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी स्वीकृति दी है
sample_350003
इसका शुभारंभ विशेष ट्रेन के रूप में छह अक्टूबर को किया जाएगा
sample_350004
सात अक्टूबर से यह ट्रेन नियमित रूप से चलाई जाएगी
sample_350005
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर से कोरबा के लिए यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन बुधवार गुरूवार शुक्रवार और शनिवार को चलेगी
sample_350006
वहीं कोरबा से यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन गुरूवार शुक्रवार और शनिवार को रायपुर पहुंचेगी
sample_350007
कोरबा चाम्पा नैला जांजगीर अकलतरा बिलासपुर बिल्हा भाटापारा तिल्दा और रायपुर स्टेशनों के बीच सफर करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा
sample_350008
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण दो हजार अट्ठारह में अधिकतम जनभागीदारी के साथ शीर्ष स्थान पाने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल है
sample_350009
क्षेत्रीय और संघ शासित प्रदेशों के स्तर पर छत्तीसगढ़ को पहला स्थान प्राप्त हुआ है
sample_350010
वहीं सूरजपुर जिले ने भी पहला स्थान प्राप्त किया है
sample_350011
इसके अलावा सरगुजा जिला दूसरे स्थान पर है
sample_350012
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल नई दिल्ली में आयोजित महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन के समापन सत्र में ये पुरस्कार प्रदान किए
sample_350013
वहीं गैर आवासीय उच्च शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में बिलासपुर के डॉक्टर सीवी रमन यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला है
sample_350014
गौरतलब है कि पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने एक स्वतंत्र सर्वेक्षण एजेंसी के माध्यम से स्वच्छता मानकों के आधार पर देश के सभी जिलों की रैंकिंग तय करने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण दो हजार अट्ठारह की शुरूआत की थी
sample_350015
इस अभियान में पूरे देश में छह सौ पचासी जिलों के छह हजार से अधिक गांवों को शामिल किया गया था
sample_350016
इस सर्वेक्षण में डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया और अपनी प्रतिक्रिया दी
sample_350017
वे दूर्ग जिले के चरोदा में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे
sample_350018
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह सहित अनेक मंत्री भी शामिल होंगे
sample_350019
राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है
sample_350020
पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद सरोज पांडेय ने आज रायपुर में पत्रकारों को बताया कि इस सम्मेलन में एक लाख से अधिक महिलाओं के शामिल होने का लक्ष्य है
sample_350021
इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की विशेष झलक देखने को मिलेगी
sample_350022
साथ ही छत्तीसगढ़ की पारम्परिक वस्तुओं और ग्रामीण परिवेश को भी दिखाने की कोशिश की जाएगी
sample_350023
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ के पारंपरिक कर्मा नत्य पंथी नृत्य राउत नाचा सुआ नृत्य बस्तर के आदिवासी नृत्य सहित अन्य पारम्परिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा
sample_350024
सांसद सरोज पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम के अलावा श्री शाह दुर्ग में गुजराती समाज के सम्मलेन में भी शामिल होंगे
sample_350025
माओवादी समर्पण बीजापुर जिले में आज एक महिला सहित सात हार्डकोर माओवादियों ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया
sample_350026
इनमें से एक पर दो लाख रूपये और एक अन्य माओवादी पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित था
sample_350027
इन माओवादियों ने बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डीआईजी और पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का ऐलान किया
sample_350028
इन माओवादियों र्न पुलिस को एक भरमार बंद्क हैंड ग्रेनेट और कोडेक्स वायर भी सौंपे
sample_350029
मुख्य सचिव समीक्षा मुख्य सचिव अजय सिंह ने राज्य के पावर प्लांट में नियमित कोयला आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं
sample_350030
उन्होंने ओज मंत्रालय में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कम्पनी के पॉवर प्लांट में कोयला आपूर्ति की समीक्षा की
sample_350031
बैठक में मुख्य सचिव ने रेल्वे और एसईसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा और डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व में कोयले की आपूर्ति नियमित रूप से की जाए
sample_350032
उन्होंने कहा कि राज्य के ताप विद्युत गृहों में आवश्यक कोयले की पूर्ति के बाद ही बाहर कोयले की आपूर्ति की जाए
sample_350033
जशपुर प्रशिक्षण जशपुर में आज एकदिवसीय कार्यशाला में पुलिस कर्मचारियों को फिंगर प्रिंट से जुड़ी बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया
sample_350034
अपराध अनुसंधान विभाग रायपुर के विशेषज्ञों की टीम ने यह प्रशिक्षण दिया
sample_350035
इनमें फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ सुनील शर्मा शामिल थे
sample_350036
कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर अपराधियों के फिंगर प्रिंट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई
sample_350037
प्रायवेट परीक्षा देने वाले छात्र आगामी तीस नवंबर तक सामान्य शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं
sample_350038
इसके बाद पांच सौ पचास रूपये विलंब शल्क के साथ छात्र तीस दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं
sample_350039
इन तिथियों के बाद भी किसी कारण से फॉर्म भरने से वंचित रह गए विद्यार्थियों को पंद्रह जनवरी तक विलंब शुल्क के रूप में ग्यारह सौ रूपये भुगतान करना होगा
sample_350040
इसके अलावा डीएड और डीएलएड प्रक या फिर अवसर परीक्षा के लिए भी आठ अक्टूबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे जा सकते हैं
sample_350041
स्वीप कार्यक्रम प्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जिलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का आयोजन किया जा रहा है
sample_350042
राजधानी रायपुर में भी कल मतदाता जागरूकता पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई
sample_350043
इस प्रदर्शनी के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार प्रदेश में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दुसरे चरण की भी शुरुआत हो गई है
sample_350044
इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित गतिविधियों का अवलोकन किया
sample_350045
उन्होंने सभी जिलों के रिटर्निंग अधिकारियों की एक बैठक भी ली
sample_350046
श्री साहू ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जाएगी
sample_350047
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सुगम स्वच्छ और समावेशी निर्वाचन के लिए सभी जिलों में निगरानी टीमों का गठन किया गया है
sample_350048
ये सभी टीमें आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही सक्रिय हो जाएगी
sample_350049
संक्षिप्त समाचार वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत जगदलपुर में आज वन्य प्राणी संरक्षण जागरूकता रैली निकाली गई
sample_350050
कोरिया और रायगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अट्ठाईस हाथियों का दल देखा जा रहा है
sample_350051
इस वजह से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है
sample_350052
वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है
sample_350053
संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल फोन वितरण के लिए राजधानी रायपुर में आज से कलेक्टोरेट परिसर और इंडोर स्टेडियम में शिविर शुरू हुआ
sample_350054
आज विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस उपभोक्ताओं को अधिकारों के बारे में जागरूक करना उददेश्य केन्द्र ने कहा सही उत्पाद न मिलने पर उपभोक्ता फोरम में करें शिकायत
sample_350055
आप भी हमारे साथ सुरक्षा और बचाव के तीन आसान एहतियाती उपायों का संकल्प लें
sample_350056
लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में श्री ठाक्र ने कहा है कि सरकार ने मनरेगा और प्रवासी मजदूरों के लिए राशन और कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है
sample_350057
श्री ठाकुर ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि केवल एक परिवार ने राजीव गांधी फाउंडेशन से धन एकत्र किया और विदेशी फंड भी लिया है
sample_350058
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष को यू पी ए सरकार के शासनकाल में प्राथमिकता नहीं दी गई
sample_350059
कम समय में यह उपलब्धि हासिल करने वाले देशों में से भारत एक है
sample_350060
झारखंड में राज्य स्वास्थ्य सेवा सचिव के के सोन ने कोविड टीकाकरण अभियान तेज करने का निर्देश दिया है
sample_350061
श्री सोन ने स्वास्थ्य और अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्वाओं को वैक्सीन देने की गति बढ़ाए जाने को कहा
sample_350062
राज्य स्वास्थ्य सचिव के निर्देश को देखते हुए टीकाकरण मिशन के निदेशक रविशंकर शुक्ला ने जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सामुदायिक स्वास्थ्य कोन्द्रों और सीजीएचएस योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों को कोविड टीकाकरण कोन्द्रों में बदलने को कहा है
sample_350063
इनमें पांच सौ अड़तालीस सक्रिय केस हैं जबकि एक लाख अठारह हजार नौ सौ सतासी मरीज ठीक हए हैं
sample_350064
अब तक राज्य में एक हजार तिरानबे मरीज की मौत कोरोना से हई हैं
sample_350065
वहीं झारखंड में कोरोना की रिकवरी रेट अनठानबे दशमलव छह तीन प्रतिशत हैं
sample_350066
राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित बोकारो के चास स्थित रामरूद्र प्लस ट् उच्च विद्यालय की शिक्षिका डॉक्टर निरुपमा कुमारी ने प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा को सार्थक बताया है
sample_350067
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा के दौरान बच्चों से इतनी सहजता से जुड़ जाते हैं कि बच्चे अपनी छोटी से छोटी समस्या भी बताने में हिचकते नहीं है
sample_350068
प्रधानमंत्री की बातों का बच्चों के मन मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है
sample_350069
झारखंड विधानसभ के बजट सत्र की कार्रवाही विधानसभा अध्यक्ष ने दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी है
sample_350070
कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन को सड़क दुर्घटना में घायलों के बचाव के लिए आम आदमी द्वारा किए गये प्रयासों को आपदा घोषित करने की स्वीकृति दें इस संबंध में उन्होंने सरकार द्वारा बनाए गए सड़क सुरक्षा नियमावली की जानकारी दी
sample_350071
निजीकरण के विरोध में जिला मुख्यालय सरायकेला के सभी सरकारी बैंक के कर्मी हड़ताल पर रहे
sample_350072
जिससे करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है
sample_350073
वहीं बैंक की शाखाओं के बंद रहने से एटीएम सेवा भी प्रभावित रही
sample_350074
हड़ताल से ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
sample_350075
बैंकों की हड़ताल का पश्चिमी सिंहभूम जिले में व्यापक असर पड़ा है बैंकों का कामकाज पूरी तरह ठप होने से व्यापार समेत अन्य गतिविधियां प्रभावित हुई हैं
sample_350076
इस हड़ताल को कई अन्य संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है
sample_350077
केन्द्र सरकार ने आज कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम का निजीकरण नहीं किया गया है
sample_350078
लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाक्र ने बताया कि सरकार निगम में पारदर्शिता लाने और इसका बेहतर मूल्यांकन करने के लिए आईपीओ लाने की योजना बना रही है
sample_350079
उन्होंने बताया कि इस आईपीओ से जीवन बीमा निगम में निवेश बढ़ेगा
sample_350080
उन्होंने कहा कि इस आईपीओ में मौजूदा शेयर धारकों की हिस्सेदारी के बारे में फैसला बाद में किया जाएगा
sample_350081
श्री ठाकुर ने कहा कि इस आईपीओ से देश और निगम के शेयरधारकों को लाभ होगा
sample_350082
आज विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस है
sample_350083
उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं
sample_350084
एक ट्वीट में श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने उपभोक्ताओं के अधिकारों को पूरी तरह से सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए अनेक कदम उठाए हैं
sample_350085
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि उपभोक्ताओं को यह अधिकार है कि उन्हें उचित मूल्य पर सही उत्पाद मिले
sample_350086
श्री जावडेकर ने लोगों से आग्रह किया के वे सही उत्पाद न मिलने पर उपभोक्ता फोरम में इसकी शिकायत करें
sample_350087
साहिबगंज में जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने तालझारी थाना क्षेत्र के गदवा पहाड़ मौजा में अवैध पत्थर कारोबार के खिलाफ मुहिम चलाते हुए जेसीबी से एक क्रशर को ध्वस्त करने के साथ चार क्रशर को सील कर दिया
sample_350088
टीम में राजमहल के अनुमंडल पदाधिकारी जिला खनन पदाधिकारी राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तालझारी सीओ और तालझारी थाना प्रभारी शामिल थे
sample_350089
टास्क फोर्स की टीम ने तालझारी प्रखंड के सकरीगली स्थित गदवा मौजा में छापेमारी की
sample_350090
वहां बगैर कागजात के अवैध रूप से पांच क्रशर संचालित हो रहे थे जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई
sample_350091
जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार ने बताया कि गदवा पहाड़ पर पांच क्रशर बिना कागजात के चल रहे थे
sample_350092
बोकारो जिले से प्रतिदिन दर्जनों युवक आर्मी में भर्ती होने के लिए रांची के मोरहबादी मैदान में चल रहे आर्मी भर्ती रैली में भाग लेने जा रहे हैं
sample_350093
इस संबंध में ओरमांझी थाना में देररात आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी सुरेंद्र कमार ने बताया र्हे कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोडरमा बरही सड़क मार्ग पर कुछ अज्ञात अपराधी सोना चांदी और भारी मात्रा में नगद राशि लूटकर रांची की ओर भागे हैं
sample_350094
यह रुपया और जेवरात कोडरमा जिले के एक जेवर व्यवसायी से लूटे गए थे
sample_350095
सूचना के बाद ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई
sample_350096
पटना रांची सड़क मार्ग और सिकिदिरी रांची सड़क मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान मांझी ब्लॉक चौक के पास तलाशी में कार सवार में दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया
sample_350097
भारतीय कप्तान विराट कोहली ट्वेंटी ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं
sample_350098
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में कल रात इंग्लैंड के साथ दूसरे ट्वेंटी ट्वेंटी मैच में कोहली ने यह उपलबधि हासिल की
sample_350099
केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह ने आज सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की
sample_350100
End of preview. Expand in Data Studio
README.md exists but content is empty.
Downloads last month
81